Deprecated: Methods with the same name as their class will not be constructors in a future version of PHP; Crypt_RC4 has a deprecated constructor in /home/cpsglobal/public_html/sites/all/modules/olsys_ebs/rclib/Rc43.php on line 44
भूलना एक सकारात्मक अमल | CPS International

भूलना एक सकारात्मक अमल

मौलाना वहीदुद्दीन खान | सोलवेदा | 9 नवंबर 2022

नुकसान का यह अनुभव एक कड़वी याद बनकर उसके ज़हन में बैठ जाता है। यह एक ऐसी समस्या है, जो हर स्त्री और हर पुरुष के साथ सामान्य रूप से पेश आती है। इस समस्या का हल क्या है। एक उर्दू शायर ने कहा:

यादे माज़ी अज़ाब है या रब

छीन ले मुझ से हाफ़ज़ा मेरा

यह नुकसान के मामले का एक नकारात्मक हल है और नकारात्मक हल केवल दिल की संतुष्टि के लिए होता है, वह असल मामले का वास्तविक हल नहीं होता। इस समस्या का एक समाधान “जॉर्ज बर्नार्ड शॉ” ने बताया है। उसने कहा…. सबसे अधिक अशिक्षित इंसान वह है, जिसके पास भुलाने के लिए कुछ न हो।

नुकसान, जीवन का एक अनिवार्य अंश है। वह विभिन्न रूपों में हर एक के साथ पेश आता है। इस समस्या का हानि रहित समाधान केवल यह है कि इसको भुला दिया जाए। भुला देना इस मामले का सैक्यूलर समाधान है। इसका धार्मिक समाधान यह है कि इस प्रकार के अनुभवों को खुदा के खाने (कोष्ठक) में डाल दिया जाए।

अधिक यह कि इस दुनिया में हर चीज़ का एक सकारात्मक पक्ष होता है। नुकसान के अनुभव का सकारात्मक पक्ष यह है कि वह आदमी के सोए हुए ज़हन को जगाता है। वह आदमी की सोचने की योग्यता में वृद्धि करता है। वह आदमी को नए-नए अनुभवों से परिचित कराकर उसके बौद्धिक क्षितिज को विस्तृत करता है। कड़वा अनुभव एक शॉकिंग अनुभव बन जाए, जबकि संवेदन हीनता किसी इंसान के लिए मानसिक मौत की हैसियत रखती है।